TATA IPL Playing XI: चेन्नई सुपर किंग बनाम गुजरात टाइटन का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार 23 मई यानी आज के दिन खेला जाएगा इस मुकाबले में गुजरात टाइटन बनाम चेन्नई सुपर किंग के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी दोनों टीमें श्याम 7:30 बजे से एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेलेंगे तो हम आपको बताने वाले हैं इस मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें – Join WhatsApp
CSK VS CSK VS GT playing 11 जाने
अगर इस सीजन दोनों टीमों की बात करें अभी तक के प्रदर्शन की तो दोनों टीमें शानदार प्रसन्न करती नजर आई हैं गुजरात टाइटंस ने नो जीत और चार हार के साथ पहले नंबर पर काबिज है बात करें अगर चेन्नई सुपर किंग की चेन्नई सुपर किंग आठ मैच में जीत दर्ज की है और 5 में हार का सामना किया है इस हिसाब से चेन्नई दूसरे नंबर पर काबिज है हिसाब से दोनों टीमों ने 16 सीजन के संस्करण में क्वालीफाई कर लिया है और क्वालीफाई की लिस्ट में लखनऊ की भी टीम शामिल है
मैच: गुजरात बनाम चेन्नई सुपर किंग
तारीख : 23 मई 2023
समय शाम: 7:30 बजे
स्थान: एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग: महेश ठीकसाना, देशपांडे ,दीपक चाहर एमएस धोनी (w/c) रविंद्र जडेजा ,मोईन अली ,शिवम दुबे अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, डेविन कौनवे, ऋतुराज गायकवाड
गुजरात टाइटंस: नूर अहमद, मोहम्मद शमी ,राशिद खान मोहित शर्मा ,राहुल तेवतिया, ड्शुन सनाका ,डेविड मिलर हार्दिक पांड्या (c) साईं सुदर्शन, रिद्धिमान, शुभमन गिल
कहां पर देखें लाइव प्रसारण
गुजरात टाइटन: बनाम चेन्नई सुपर किंग मैच का लाइव प्रसारण आप सीधे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।