Tata ipl आई पी एल 2023 का सीजन इस साल सबसे रोमांचक रहा है जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं थी आईपीएल में एक ऐसा प्लेयर उभर कर सामने आया है जिसने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है साथी साथ ऐसे कुछ में जीता है जिसकी सामने वाली टीम ने उम्मीद भी नहीं की होगी
क्रिकेट की न्यूज पाने के लिए ज्वाइन करे – Join Whatsapp
ऐसे ही ताजा अपडेट के लिए हमारे चैनल को ज्वाइन करे – Join Telegram
रिंकू सिंह के यादगार रहे 5 छक्के
रिंकू सिंह ने आई पी एल 2023 के सीजन में एक ऐसी पारी खेली थी जिसमें जिसमें केकेआर को लास्ट ओवर में 30 रनों की जरूरत थी उसमें उन्होंने 5 छक्के लगाकर मैच को जीता था इसकी किसी को उम्मीद भी नहीं की थी रिंकू सिंह ने यस दयाल के लास्ट ओवर में 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर केकेआर टीम को जीत दिलाई थी
ओपनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए किसके नाम
अगर इस सीजन सबसे ज्यादा रनों की बात की जाए तो लीग मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बेंगलुरु के कप्तान वैप डुप्लेसी रहे जिन्होंने इस सीजन 14 मैच खेले और 700 से ऊपर रन बनाएं उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 730 रन बनाए जिसमे उनका का 56.15 का एवरेज रहा।
विकेटों के लिहाज से कौन आगे
सीजन 16 में अगर विकेटों की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट लिए और इनमें औसत उनका 17.62 का रहा और उन्होंने इन 14 मैचों में 55 ओवर डाले जबकि दूसरे गेंदबाज भी गुजरात के ही राशिद खान इनके नाम भी इस सीजन 14 मैचों में 24 विकेट है
सबसे ज्यादा सिक्स किसके नाम रहे
आईपीएल लीग चरणों में सबसे ज्यादा छक्कों छक्कों की बात की जाए तो आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा सिक्स faf डु डुप्लेसी ने लगाए उन्होंने लीग मैचों के 14 मैचों में 36 छक्के लगाए जबकि दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग की शुभम दुबे रहे जिन्होंने 14 मैचों में 33 छक्के जड़े हैं
सीजन 16 में चौके मारने के मामले में कौन आ गई
आई पी एल 2023 में अगर सबसे ज्यादा चौके मारने वाले प्लेयर की बात की जाए तो इस सीजन सबसे ज्यादा चौके मारने के मामले में यशस्वी जयसवाल रहे जो राजस्थान के खिलाड़ी हैं उन्होंने इस सीजन लीग मैचों में 14 मैचों में 82 चौके लगाए।
जानिए वह कौन से 11 खिलाड़िया जो इस सीजन आई पी एल 2023 के बेस्ट परफॉर्मेंस देखने को मिले है।
आई पी एल 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
Faf du plessis(c), shubhman gill, Virat Kohli,Shivam Dubey Glenn Maxwell, Rashid Khan, Ravindra Jadeja, mohmmad shami, suryakumar yadav, dewon Conway(w),matheesha pathirana,