MI vs GT : मुंबई का टूटा सपना, गिल ने किया धमाका और गुजरात पहुंची लगातार दूसरी बार फाइनल में

MI vs GT शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात की टीम ने मुंबई को एक तरफा हार का मुंह दिखाया है मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए सेकंड प्लेऑफ में गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की टीम को 62 रनों से हराया है और दूसरी बार फाइनल का टिकट पक्का किया है फाइनल में गुजरात की भिड़ंत सीएसके से होगी जो 28 मई को खेला जाएगा

ड्रीम टीम जानने के लिए ज्वाइन करें हमारे ग्रुप को- Join WhatsApp

क्रिकेट जगत की खबरों के लिए हमारा चैनल ज्वाइन करें – Join Telegram

मैच में क्या-क्या हुआ जाने

Mi vs GT : शुक्रवार की रात मुंबई और गुजरात के बीच सेकंड प्लेऑफ खेला गया बारिश के कारण मैच थोड़ा लेट हुआ और मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ गुजरात की टीम पहले बैटिंग करने के लिए आई और गुजरात की टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 233 रन दिए 2 विकेट के नुकसान पर
जहां संबंध गिल ने शानदार बैटिंग का नजारा करते हुए 60 बोलों में 129 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे जबकि मुंबई के सारे गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए
इसके बाद बैटिंग करने के लिए आई मुंबई की टीम और 234 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान किशन चोट के कारण पहले ही बैटिंग करने नहीं आए जिससे मुंबई को झटका लगा और मुंबई ने 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 171 रनों पर ऑल आउट हो गई मुंबई की टीम 18.2 ओवर के खेल पाए जिसमें सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार कुमार यादव ने बनाएं

शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप की आपने नाम विराट का रिकॉर्ड खतरे में

मुंबई के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए शुभमान गिल ओरेंज कैप आपने नाम कर ली है उसने मुंबई के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए 60 बोलों में 129 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे अब शुभमाम गिल के आईपीएल के 16 मैचों में 851 रन रन हो गए है उन्होंने faf du plessis को पीछे छोड़ दिया है डू प्लेसिस के नाम 730 रन थे लेकिन आरसीबी की टीम बाहर हो गई है
अगर एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन की बात करे तो ak सीजन सबसे ज्यादा रन रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है उनके 2016 के सीजन में 973 रन थे और अब शुभमन गिल के 851 हो गए है उनको विराट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सीएसके के खिलाफ फाइनल में 123 रन बनाने होंगे।

सीएसके और जीटी के बीच हुआ फाइनल तय

टाटा आईपीएल में 28 मई को होने वाले फाइनल के लिए दो टीमों ने अपना टिकट कटा लिया और वो दो टीम गुजरात और चेन्नई की टीम है जहा गुजरात लगातर दूसरी बार फाइनल में पहुंच गई है तो वही 4 बार की चैंपियन की टीम रिकॉर्ड 10 वी बार फाइनल में एंट्री मारी है।

Leave a Comment