Busienss idea : दोस्तो आज के समय व्यक्ति नौकरी की कमाई के संग कुछ एकस्ट्रा कमाई करने के लिए सोचता है। ऐसे में व्यक्ति सोचता है की कम निवेश करके कौन सा व्यवसाय करे जिससे लाभ मिले। क्योंकि नौकरी की कमाई से तो व्यक्ति घर और बच्चों की पूर्ति कर पाता है। ऐसे में व्यक्ति सोचता है की कैसे भविष्य के लिए रुपए जोड़ा जाए इसी को देखते हुए हम लाए है एक ऐसा बिजनेस आइडिया जिसको करके आप आसानी से महीने में अच्छी खासी बचत कर सकते हो।इस व्यवसाय में ज्यादा पूंजी की आवश्यकता नही पड़ती और मुनाफा अधिक होता है इंसान को छोटे व्यवसाय से जितना फायदा होता है उतना बड़े व्यवसाय में नही हो पाता क्योंकि आज कल छोटे व्यवसाय को करने में आदमी बहुत हिचकिचाता है।जबकि व्यक्ति को छोटे व्यवसाय में बहुत अधिक मुनाफा होता है।
Join Whatsapp Channel | Join Whatsapp Group
Business idea: चायपत्ती का व्यवसाय
दोस्तो आज हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है चाय पत्ती के बिजनेस की यह बहुत ही किफायती बिजनेस है।क्योंकि इसमें व्यक्ति को ज्यादा मेहनत नही करना पड़ती और आसानी से भी कर सकता है।इस व्यवसाय को आप नौकरी के संग भी कर सकते हो यह बिजनेस पार्ट टाइम में भी कर सकते हो ।क्योंकि चाय पत्ती एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग लगभग हर घर में होता है।व्यक्ति सुबह के टाइम जरूर एक बार तो चाय पीता ही है।यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसको आसानी से किया जा सकता है। चाय पत्ती की जरूरत घर और ऑफिस में हर जगह पड़ती है तो ऐसे में आप इस बिजनेस को करके आसानी से अच्छी मोटी कमाई कर सकते हो।
शुरू कैसे करा जाए बिजनेस
दोस्तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना होगा।जैसे की आप इस व्यवसाय को पार्ट टाइम में करते हो तो आपको सीमित आकर में करना पड़ेगा और अगर इसी बिजनेस को आप बड़े पैमाने पर करते हो तो आपको जगह जगह की चाय की दुकान ,होटल , रेस्टोरेंट , किराने की दुकान सब से संपर्क करना पड़ेगी।क्योंकि जब तक आप छोटे दुकानदार और चाय की होटल वालो से संपर्क नही करोगे तब तक आप अच्छी कमाई नही कर पाओगे इस बिजनेस में आपको इक्ट्ठी खुली चायपत्ती लाकर घर में पैक करके आसानी से ऊंचे दाम में बैच सकते हो।इस व्यवसाय में आपको मार्केट मे दुकानदारों को अच्छी क्वालिटी और कितनी बचत है की जानकारी देकर अपने व्यवसाय को बहुत आगे तक आसानी से बड़ा सकते हो।
इस व्यवसाय में निवेश और मुनाफा
इस व्यवसाय में आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नही पड़ती क्योंकि आप अगर इसको छोटे स्तर पर करते हो तो पांच से दस हजार में आसानी से कर सकते हो क्योंकि खुली चाय पत्ती आसानी से और बहुत सस्ती मिल जाती है और इसे आप पैक करके ऊंचे दाम में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।यदि आप इसी बिजनेस को होलसेल के हिसाब से करते हो तो ज्यादा नही बीस से पच्चीस हजार की पूंजी में आसानी से कर सकते हो।क्योंकि इसके लिए आपको एक दुकान मार्केट में लेना पड़ेगी जिसका किराया भी देना पड़ेगी।इस व्यवसाय की अच्छी बात यह है की आप इसको घर से भी बैच कर चालू कर सकते हो।