Business idea:दोस्तो आज के आर्टिकल में हम ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप लाखो रुपए इस ठंडो के मौसम में कमा सकते हो।यह एक प्रकार से सीजनेबल बिजनेस है।इसको आप घर बैठे भी कर सकते हो।यदि आप नौकरी में हाेतो इस काम को पार्ट टाइम में भी कर सकते हो या फिर इस काम को घर की महिलाए भी घर से कर सकती है।इन छोटे छोटे बिजनेस से भविष्य के रास्ते भी खुलते है।दोस्तो कुछ बिजनेस में सीजन के हिसाब से अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है।आज के समय बहुत से व्यक्ति नौकरी के संग पार्ट टाइम बिजनेस करके भी आमदनी कर लेते है।
Join Whatsapp Channel | Join Whatsapp Group
Business idea:रजाई ,गद्दे ,कंबल का बिजनेस ऐसे करे शुरू
दोस्तो ठंडो के मौसम में आप रजाई ,गद्दे,कंबल का बिजनेस करके अच्छा लाभ कमा सकते हो।अगर आप नौकरीपेशा वाले व्यक्ति हो तो आप इस व्यवसाय को पार्ट टाइम या फिर छुटी के दिन भी कर सकते हो।आजकल बहुत से व्यक्ति नौकरी के संग अपनी आमदनी साइड बिजनेस करके भी कर रहे है।क्योंकि आज के समय पैसा किसे बुरा लगता है जब उसे ज्यादा मेहनत भी नही करना हो तो ऐसे बिजनेस घर पर बैठी महिलाए भी आसानी से कर सकती है।
शुरू कैसे करे
दोस्तो यदि आप नौकरी नही करते हो तो आप इसे एक अच्छी तरह से मार्केटिंग करके भी कर सकते हो।ऐसा नही है की इस काम को आदमी ही करे महिलाए भी कर सकती है।ऑनलाइन साइड पर भी प्रचार प्रसार करके और अपने फ्रेंड सर्कल को इसकी जानकारी देकर आप इस व्यवसाय को घर से भी कर सकते हो।इसके लिए देहली जैसे महानगरों से सस्ते दामों में खरीद कर लाकर भी बैच सकते हो।ऐसे में आपको अच्छा मुनाफा मिल जाएगा क्योंकि बाहर से कम कीमत में आसानी से मिल जाते है।आज के समय व्यक्ति इन सीजनेबल बिजनेस से लाखो रूपये छाप लेता है।
लागत और मुनाफा
दोस्तो यदि आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर या फिर घर से ही स्टार्ट करते हो तो आपको पचास हजार की पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी।और यदि आप की किराए से दुकान लेकर करते हो तो आपको दो से तीन लाख की पूंजी का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगी क्योंकि फिर आपको मेन मार्केट में दुकान भी ऊंचे दाम में ही किराए से मिलेगी। इस बिजनेस में आपको प्रॉफिट बहुत अधिक होता है ।यदि आप पचास हजार का माल लाते हो तो आपको इसमें पच्चीस हजार का फायदा होगा।क्योंकि ठंडो में इनकी बिक्री और दाम दोनो बहुत अधिक होता है।दोस्तो कोई भी काम छोटा और बड़ा नही होता बस आप इसको केसे कर रहे हो यह आपके ऊपर निर्भर करता है।