आईपीएल 2023 के पहले एलिमिनेटर में मुंबई की टीम ने लखनऊ को 81 रनो की बहुत करारी हार दी है और ये लखनऊ टीम के एलिमिनेटियर मुकाबले में दूसरी हार है मुंबई के टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की टीम को 81 रनो से हरा दिया जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ था मैच चुने गए।
क्रिकेट जगत की खबर के लिए ज्वाइन करे – Join Telegram
IPL मैच का अपडेट पाने के लिए ज्वाइन करे – Join WhatsApp
दोनो टीमों का स्कोरबोर्ड
मैच में दोनो टीम के स्कोरबोर्ड पर नजर डाले तो मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाएं जिसमे सबसे ज्यादा कैमरून ग्रीन ने रन बनाए उनकी पारी में 23 बॉल खेली और 41 रन बनाए जिसमे 6 चौके और 1 six शामिल था जबकि लखनऊ की और से नवीन उल हक ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए।
इसके बाद लखनऊ की टीम 183 रनो का लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई तो उसकी पूरी टीम 101 रनो पर ऑल आउट होगी है उसका कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका लखनऊ की और से सबसे ज्यादा रन मर्कस स्टोनिज ने बनाए, उसने 27 गेंद खेली और 40 रन बनाए जबकि मुंबई ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के दाम पर मैच जीत लिया।
मैच में क्या रहे रिकॉर्ड जानते सभी रिकॉर्ड पर नजर
किसी टूर्नामेंट में मर्कस स्टोनीस के सबसे ज्यादा
सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में रन आउट हुए एक टीम की ओर से
- 3 – Mi vs CSK, mumbai DYP, 2010
- 3 – Mi vs LSG, Chennai, 2023
आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे बड़ी जीत रनो के लिहाज से
- 105 -RR vs DC. Mumbai ws, 2008
- 86 – CSK vs DC Chennai, 2012
- 81 – MI vs LSG Chennai, 2023
- 71 – RCB vs RR Pune, 2015
आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों में एक टीम का सबसे कम स्कोर
- 82 – DC vs RCB mumbai DYP , 2010
- 87 – DC vs RR mumbai ws , 2008
- 101 – Mi vs LSG. Chennai , 2023
- 104 – DC vs CSK , Mumbai DYP, 2010
अब मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज करके अपने दूसरे प्लेऑफ के एंट्री पा ली जहा उसका मुकाबला गुजरात से होगा अगर मुंबई गुजरात के खिलाफ भी अपना दूसरा प्लेऑफ मुकाबला जीत जाती है तो उसका मुंबई चेन्नई से दोनो टीम के बीच 5वी बार फाइनल में खिताबी जंग होगी।