TATA IPL 2023- आज होगी हार्दिक पांड्या की अग्नि परीक्षा, प्लेऑफ 1 में होंगे सामने माही की चुनौती

Tata Ipl 2023- आज गुजरात जॉइंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग के बीच आईपीएल प्लेऑफ 1 का मुकाबला खेला जाएगा जिसमें हार्दिक पांड्या के सामने महेंद्र सिंह धोनी की चुनौती होगी जहां एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटन होगी तो वही 2008 से धोनी की कप्तानी में खेल रही चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग होगी।
आई पी एल 2023 में अगर दोनों टीमों की बात करें तो जहां डिफेंडिंग चैंपियन इस सीजन से पहले स्थान पर रही जबकि चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही अब दोनों टीमों का मुकाबला आज रात को खेला जाएगा।

क्रिकेट से जुड़ी हर अपडेट आने के लिए ज्वाइन करे – Join Telegram

ताजा अपडेट पाने के लिए ज्वाइन करे – Join WhatsApp

TATA IPL 2023- टाटा आईपीएल का सीजन 16 अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है जहा प्लेऑफ के मुकाबले होने वाले हैं जिसमें प्लेऑफ 1 में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन के बीच खेला जाएगा इस सीजन दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें दोनों के बीच 1 मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने 5 विकेट से बाजी मारी थी। जो अहमदाबाद में खेला गया था।

चेन्नई के लिए अच्छा मौका

आईपीएल प्लेऑफ फर्स्ट का मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच होना है जो खेला जाएगा चेन्नई के होम ग्राउंड पर जिसका फायदा उठाने के लिए चेन्नई पूरी कोशिश करेगी चेन्नई गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट और और क्या कहता है टॉस का परिणाम

प्लेऑफ फर्स्ट का मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाएगा अगर पिच की बात करें तो मैच स्पिनरों के लिए बहुत ही मददगार रहने वाली है जहां टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी क्योंकि एक पारी होने के बाद पिच धीरे खेलने लगती है और रन बनाना बहुत ही कठिन हो जाता है

प्लेऑफ 1th के लिए दोनों टीमों की प्ले इलेवन

सीएसके प्लेइंग इलेवन – Ms dhoni (c/w), Devon Conway, ruturaj gaikwad, Moeen ali Ajinkya Rahane, Shivam Dubey, ravindra jadeja, Mahesh theekshana, Tushar Deshpande, matheesha pathirana, Deepak chahar

जीटी की प्लेइंग इलेवन – hardik pandya (c), wriddiman saha, shubhaman gill, dewid milar, Rahul tewatia, Rashid Khan, Yash Dayal, mohmmad shami, Mohit Sharma,noor ahmaad, Vijay shankar

Leave a Comment