Business idea : जैसा कि दोस्तो आप जानते है। कि आजकल बेरोजगारी इतनी है। कि व्यक्ति को समझ नही आता की में कौन सा बिजनेस करू और मुझे किस बिजनेस में घाटा नही होगा। क्योंकि व्यक्ति के पास सीमित पैसा होता है। और ऐसे में व्यक्ति कोई गलत व्यवसाय का चुनाव करके उस पूंजी को लगा दे और यदि उसे कही घाटा हो जाता है। तो उसके दिमाग में और टेंशन बड़ जाती है। इसलिए व्यक्ति बहुत सोच समझ के कोई बिजनेस करता हैं। और इसी सोच को रखकर हम ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आते है। जिसमे व्यक्ति को हमेशा लाभ हो ना की नुकसान हों। जिसे हम दोस्तो इस लेख के द्वारा लेकर आए है। इस बिजनेस आइडिया से हमेशा व्यक्ति को मुनाफा ही मुनाफा होगा। तो आइए पढ़ते हैं। सारी जानकारी विस्तार पूर्वक।
Business idea: लायब्रेरी के बिजनेस की जानकारी
जैसा की दोस्तो आप लोग जानते हैं। कि जो भी छात्र किसी कंपटीशन की तैयारी करता है। तो उसको किताबों की आवश्यकता पड़ती है। और इन किताबों को वह एकांत में बैठकर पढ़ने की इच्छा करता है। ओर साथ ही कई गरीब छात्र ऐसे भी जिनके पास बहुत सी किताबें पढ़ने के लिए नही होती हैं। जिन्हें वह अपने घर की आर्थिक स्तिथि की वजह से ख़रीद नही पाता हैं। तो ऐसे में वह व्यक्ति लायब्रेरी की तरफ भागता है। और बहुत से व्यक्तियो की आदत भी होती है। शाम को किसी लायब्रेरी में जाकर शांत माहौल में अपनी नॉलेज को तरह तरह की किताबे पढकर बड़ाते है। तो ऐसे में व्यक्ति अपने आस पास किसी लायब्रेरी की तलाश करता है। यदि आप खुदकी लाइब्रेरी खोले तो यह आपके लिए काफी अच्छा व्यवसाय होगा।
इस बिजनेस को कैसे स्टार्ट करे
कोई भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए पहले उसका अच्छे से प्रचार प्रसार करना पड़ता है। जिससे आपके बिजनेस की जानकारी सब तक आसानी से पहुंच सके। क्योंकि जबतक आपका प्रचार प्रसार अच्छा नही होगा। तबतक बिजनेस चलने के आसार कम होते है। वही इस व्यवसाय को करने के लिए बस आपको ऐसे स्थान का चयन करना होगा। जहां का माहौल बिल्कुल शांत हों। क्योंकि लायब्रेरी का बिजनेस बिल्कुल शांति वाली जगह पर चलता है। इस व्यवसाय को करने के लिए बस आपको शांत माहौल में एक होल किराए पर लेना होगा या फिर आपकी खुद की जगह हो वहा से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा इस होल में आपको केविन और ब्रेंच की व्यवस्था करना पड़ेगी। जिससे व्यक्ति खुद के काम से रिलेटेड बुक को आराम से पढ़ सके।
लाइब्रेरी से मिलने वाला मुनाफा और खर्च होने वाली लागत
वैसे तो इस व्यवसाय में आपको ज्यादा पूंजी की आवश्यकता नही पड़ती। क्योंकि इस व्यवसाय को आप आराम से एक से दो लाख में आसानी से शुरू कर सकते हैं। और यदि आप बड़े स्तर से करते हैं। तो आपको तीन से चार लाख तक खर्च करना पड़ेगी। क्योंकि आपको ज्यादा से ज्यादा बुक अपनी लायब्रेरी में रखनी होंगी। वही मुनाफे की बात करे तो आपकी लायब्रेरी में जितनी जनता आयेगी उसके हिसाब से आपको लाभ होगा।क्योंकि एक व्यक्ति की फीस आप आराम से महीने की 600 से 700 तक रख सकते हैं। जिससे आप इस व्यवसाय से आसानी से बीस से पच्चीस हजार महीने के कमा सकते हैं। बाकी की कमाई आपकी लायब्रेरी के चलने के ऊपर निर्भर करती है।